सेन्हा भाटाचार्य
खेल जगत;राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत से केकेआर के 14 मैचों में 14 अंक हो गए थे। ऐसे में मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 171 रनों जीत की आवश्यकता थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। इस तरह केकेआर ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया।
अबू धाबी
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया, जो आईपीएल इतिहास का टीम का सर्वोच्च स्कोर है। इस लिहाज से उसे प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए हैदराबाद को 65 रनों के अंदर रोकने की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। इस तरह 5 बार की चैंपियन मुंबई का खिताबी हैटट्रिक लगाने का सपना चकनाचूर हो गया।