मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के नवकरकारिणी की पहली बैठक आयोजित
जमशेदपुर. रविवार को मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के नव निर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक विद्यापति परिसर गोलमुरी में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां भगवती वंदना शंकर नाथ झा के द्वारा संपन्न हुआ जिसमें सभी कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। उसके बाद देवेंद्र कुमार झा को पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण कराया गया सभी कार्यकारिणी सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।सभी नामित पदाधिकारियों के बीच पद के वितरण संबंधी घोषणा की गई ।11 सदस्यों को मनोनीत कर नए कार्यकारिणी में शामिल किया गया सलाहकार समिति , भवन निर्माण समिति , अनुशासन समिति , विद्यापति मध्य विद्यालय समिति ,वित्त प्रबंधन समिति ,कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ ,मैथिली साहित्य प्रकोष्ठ ,कानूनी सलाहकार प्रकोष्ठ ,रोजगार प्रकोष्ठ ,भवन रखरखाव प्रकोष्ठ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रकोष्ठ ,सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ, सामाजिक सरोकार प्रकोष्ठ के नामित सदस्यों के नामों की घोषणा की गई ।कोषाध्यक्ष के द्वारा कोष का वर्तमान ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ।जानकी नवमी के सफल आयोजन पर चर्चा किया गया ।सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफल आयोजन की प्रशंसा की ।आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर महासचिव महोदय द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों के बीच विस्तृत ब्यौरा रखा गया ।अध्यक्ष के अनुमति से धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई।