FeaturedJamshedpurJharkhand

मिंदी मंटू महेंद्र तय करें कि चुनाव कौन लड़ेगा किसके इशारे पर कौम को गुमराह कर रहे हैं मंटू महेंद्र मिंदी

जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के उम्मीदवार हरमिंदर सिंह मिंदी, हरविंदर सिंह मंटू एवं महेंद्र सिंह पर बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह भामरा ने कोल्हान की संगत को गुमराह करने का आरोप लगाया है। सरदार भामरा के अनुसार इन तीनों में कौन चुनाव लड़ेगा यह भी संगत के सामने तय हो जाना चाहिए। पिछले कई दिनों से यह तीनों साथ साथ चुनाव प्रचार अभियान चला रहे हैं और सरदार भगवान सिंह के खिलाफ गलत बयानी कर रहे हैं।
वास्तव में यह तीनों शतरंज के मोहरे और प्यादे हैं और इनको चलाने वाला कोई और है।
मिंदी पिछले चुनाव में भी उम्मीदवार थे और भामरा के अनुसार तब वे गुरमुख सिंह के साथ थे और उनके लिए रणनीति बनाते थे और चुनाव संचालन समिति के साथ कागजी कार्रवाई करते थे ।
पिछले चुनाव में तीन गुरुद्वारा कमेटी गौरी शंकर रोड जुगसलाई, जेम्को एवं बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी को वोटिंग राइट नहीं दिया गया था। तब हरमिंदर सिंह मिंदी क्यों खामोश थे? क्योंकि तब इन तीनों के बाहर रहने में उन्हें अपनी जीत नजर आ रही थी। लेकिन हरमिंदर सिंह मिंदी यह याद रखें जीतता वही है, वोट उसी को मिलता है, जो दिन-रात संगत के साथ होता है। पिछले चार साल से कुछ उम्मीदवार कहां थे। चुनावी मौसम में वह बाहर आते हैं और फिर उन्हें जमशेदपुर की संगत के दुख दर्द की याद नहीं रहती है।
मिंदी, मंटू एवं महेंद्र सिंह दिल पर हाथ रख कर बोले कि क्या टीनप्लेट सीतारामडेरा एवं सोनारी में चुनाव हुआ है।
जब सीतारामडेरा एवं टीनप्लेट और सोनारी में चुनावी प्रक्रिया चल रही है, तो उम्मीदवार का वोटिंग राइट ही नही होना चाहिए। प्रभारी प्रधान किस प्रकार से अपने लोगों का नाम भेज सकता है।
यह तीनों उम्मीदवार वाहेगुरु से डरे और सच का साथ दें। वास्तव में इन्हें बुरी तरह से हार का डर सता रहा है और यह तीनों मिलकर छल प्रपंच करके भगवान सिंह और उनकी टीम को बदनाम करना चाहते हैं। और तीनो उम्मीदवार कह रहे हैं अगर उनकी बात नही मानी गई तो विरोध होगा l या उम्मीदवारों को शोभा नहीं देता है l तीनो उम्मीदवार अपनी सहमति लाए की चुनाव कौन लड़ेगा

Related Articles

Back to top button