FeaturedJamshedpurJharkhandNational

माहुलिया उच्च विद्यालय में संस्था द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरुआत

माहूलिया उच्च विद्यालय गालूडीह में सामाजिक संस्था उर्विता द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया गया। ‘ मन की बात ‘ में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर देशभर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान शुरू किया गया है जिसकी एक कड़ी के रूप में यह कार्यक्रम माहूलिया उच्च विद्यालय गालूडीह में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूली बच्चों द्वारा खरपतवार, पेड़ के गिरे हुए पत्ते और विद्यालय के क्लासरूम से निकले हुए कागज के टुकड़ों से तैयार की गई रंगोली “मेरा माटी मेरा देश” के अनावरण से किया गया। स्वागत भाषण उर्विता के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अब देश का माहौल बदल रहा है स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। बापू के सपनों का भारत, स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत अभियान को जन भागीदारी से सफल बनाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था की सचिव डॉक्टर नीना शर्मा ने बच्चों को साफ सफाई के बेहतरीन नुस्खे बताएं। उन्होंने बताया कि कैसे हम अपनी आदतों में छोटे-छोटे बदलाव लाकर स्वच्छता के उच्च आयाम को पा सकते हैं। समारोह को उर्विता के निर्देशक उमापति लाल दास और विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पॉल ने भी अपने संबोधन से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। धन्यवाद ज्ञापन उर्विता की निर्देशिका संगीता जयकुमार ने किया ।अभियान को सफल बनाने के लिए संस्था के तरफ से विद्यालय को एक बायो कंपोस्ट बकेट और स्वच्छता संबंधी कई उपकरण प्रदान किए गए। मौके पर उर्विता के सदस्यों में गुड्डू शर्मा, प्रत्यूष पांडे, प्रीति पांडे विद्यालय के शिक्षक मुन्ना मानकी, शिक्षिका ख्याली मंडल, नूतन कुमारी और करुणा कुमारी उपस्थित थे। अंत में स्कूली बच्चें, टीम उर्विता के सभी सदस्य और विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker