FeaturedJamshedpurJharkhand

एक्सिस निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड लॉन्च

जमशेदपुर। भारत में सबसे तेजी से बढ़ते फंड हाउसों में से एक एक्सिस म्यूचुअल फंड ने अपने नए फंड ऑफर (एनएफओ) एक्सिस निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड के लॉन्च की घोषणा की। यह निफ्टी आईटी टीआरआई पर नज़र रखने वाला एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है। हितेश दास (फंड मैनेजर) फंड का प्रबंधन करेंगे। एक्सिस निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड निफ्टी आईटी टीआरआई को ट्रैक करेगा और ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन, निफ्टी आईटी टीआरआई के कुल रिटर्न के अनुरूप खर्चों से पहले रिटर्न प्रदान करने का लक्ष्य रखेगा। न्यूनतम निवेश राशि रुपए 5,000 और उसके बाद एक रुपए के गुणकों में किया जा सकेगा। एनएफओ 27 जून 2023 से शुरू हो गया हैंख् जो 11 जुलाई 2023 तक सदस्यता के लिए खुला रहेगा। म्यूचुअल फंड संरचना को देखते हुए, निवेशक एसआईपी, एसटीपी और एकमुश्त निवेश जैसे विभिन्न सिस्टेमैटिक ऑप्शंस के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। इस संबंध में एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में टैक्नोलॉजी के माध्यम से बदलाव लाने में हमारा देश हमेशा से अग्रणी रहा है। पिछले तीन वर्षों के दौरान यह स्थिति और अधिक स्पष्ट नजर आ रही है, क्योंकि कोविड के बाद हमने फ्लैक्सिबिलिटी और रिकवरी का रुझान दर्शाया है। हम टैक्नोलॉजी पर आधारित लीडरशिप के सहारे अपनी विकास की कहानी को फिर से लिखने की कगार पर हैं। खास बात यह है कि तेजी से सभी कंपनियां डिजिटल क्षेत्र में काम कर रही हैं। एक्सिस निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड के लॉन्च के साथ, हम अपने प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ा रहे हैं, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने निवेशकों को भारत की एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान कर रहे हैं, जिसमें टैक्नोलॉजी एक अहम भूमिका निभा रही है।

Related Articles

Back to top button