FeaturedJamshedpurJharkhand

मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने राधा-कृष्ण और गोपियों के संग गरबा में रचाया रास

साकची अग्रसेन भवन में रास गरबा कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर। शरद पुर्णिमा पर शनिवार की देर शाम को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने राधा-कृष्ण और गोपियों के साथ गरबा कार्यक्रम 2023 में रास रचाया। मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील कालीमाटी शाखा एवं भायली महिला मण्डल सोनारी के संयुक्त तत्वावधान में धूमधाम से आयोजित हुए रास गरबा कार्यक्रम में चार घंटे तक महिलाएं थिरकती रही। कविता अग्रवाल और अंकिता लोधा के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय कलाकार महाबीर अग्रवाल मुन्ना एण्ड टीम ने राधा कृष्ण की झांकी के साथ शानदार प्रस्तुति दी। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा गणेश भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। गणेश वंदना से रास गरबा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कलाकारों द्धारा प्रस्तुत किये गये पारंपरिक गीत-संगीत और झांकी पर हर उम्र की महिलाएं जमकर थिरकी। एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर पहुंची महिलाओं के लिए शनिवार की शाम यादगार बन गयी।
विजेताओं को अतिथियों द्धारा पुरूस्कृत भी किया गया। जजमेंट सुमन नागेंलिया, सुजाता गोयल, बबीता मुनका, अनु, समर्पिता, सरस्वती अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन भजन गायक महाबीर अग्रवाल मुन्ना ने किया। कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक महिलाएं उपस्थित थी। अंत में सभी ने लजीज व्यंजन का आनन्द उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भायली महिला मण्डल और आकृति व्हील कालीमाटी शाखा के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
इनकी रही मौजूदगीः- इस अवसर पर बतौर अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश रिंगसिया, अशोक मोदी, अरुण बाकरेवाल, विजय आनंद मुनका, अरुण गुप्ता, ललित डांगा, मदन अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, संदीप मुरारका, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, राजू मोदी, ओम अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, महेश भाऊका, लिप्पु शर्मा, सन्नी संघी, पावन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ललित मित्तल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker