FeaturedJamshedpurJharkhand

मायुमं सुरभि शाखा के शिविर में 72 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर। मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा धातकीडीह स्थित ब्लड बैंक में आयजित रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। सुरभि शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में लगभग 100 लोगो ने भाग लिया। लेकिन किसी कारणवश 28 लोगों का रक्तदान नहीं हो पाया। यह कार्यक्रम सीए मनोज चौधरी, पंकज अग्रवाल एवं सुमित मुनका के सौजन्य तथा शाखा सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका अनीता अग्रवाल एवं चंदा अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने रक्तदान को महादान बताया। साथ ही वहां उपस्थित अन्य लोगों को रक्तदान देने के लिए जागरूक किया कि विपत्ति की घड़ी में इसी ब्लड से लोगों की जान बचाई जाती है। शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि सभी को 56 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। इसे सफल बनाने में महावीर गोयल, मोहित शाह, कमल सिंघल, गौरव केडिया, मनीष बंसल, सुशील अग्रवाल सहित शाखा की सदस्यों का योगदान रहा। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

Back to top button