FeaturedJamshedpurJharkhandNational
मायुमं ने हिंद आश्रम बर्मामाइंस मे बांटी मिठाई
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा प्रभु श्री राम के अयोध्या मे प्रस्थान करने के जशन को मनाते हुए हिंद आश्रम बर्मामाइंस मे दीप प्रज्जवलित कर एवं मिठाईया बाट कर दिवाली की तरह मनाई गई। साथ ही शाखा के सदस्यों ने पटाखे भी जलाए और दिवाली का पर्व मनाया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, आनंद अग्रवाल, शिव चौधरी, विजय सोनी, आकाश अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, अनुज सरायवाला आदि मौजूद थे।