मानसिक स्थिति खराब हो चुका है हेमंत सोरेन का इसलिए उलजुलुल बाते कर रहे है; अनूप दीपू वर्मा
जमशेदपुर;भारतीय जनता पार्टी गोलमुरी मंडल के पूर्व मंत्री अनूप दीपू वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मानसिक स्थिति ठीक नही है इसलिए वह इस तरह की गलत राजनीती कर अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश न करें हेमंत सोरेन नहीं तो इस तरह की गलत राजनीती करने का परिणाम बहुत ही बूरा होगा इस तरह भोजपुरी एवं मगही भाषा पर गलत टिप्पणी करने का किसी को कोई अधिकार नहीं हैं अपने बिहार एवं यूपी के सभी भाइ इनका बकत्वय पर पुरजोर विरोध करते हैं। हमें अपने भोजपुरी भाषा पर गर्व है बिहार एवं यूपी का भोजपुरी मातृभाषा है और किसी भी मातृभाषा पर इस तरह का गलत टिप्पणी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता हैं इसलिए मुख्यमंत्री को भोजपूरी एवं मगही समाज से माफ़ी मांगनी पड़ेगी नहीं तो इसका परिणाम मुख्यमंत्री को भुगतना पड़ेगा। मुख्यमंत्री को मालूम होना चाहिए की उनके ही सरकार मगही और भोजपुरी के द्वारा चल रही हैं। अनूप दीपू वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से विकास का काम तो हो नही पा रहा है इसलिए वह इस तरह के विवादित बयान की देकर अपनी कमी को छुपाना चाह रहे है मुख्यमंत्री इस तरह का गलत भाषा का प्रयोग कर गृह युद्ध न करवाएं यदि किसी तरह का गृह युद्ध झारखंड में होता हैं तो उसके जिमेवार मुख्यमंत्री होंगे।