FeaturedUttar pradesh

मानसिक रूप से भटकी महिला का पुलिस बनी सहारा । घर ले जाकर उसके परिजनो से मिलाया ,परिजनो मे छाई खुशी की लहर

नेहा तिवारी
प्रयागराज- यू0पी0112 पर सूचना मिलि कि थाना को0देहात क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लौव्वाटेपरा मे एक अज्ञात महिला बैठी है। जिसकी दिमागी हालत ठीक नही है । इस सूचना पर पीआरवी 0860 पर तैनात का0 धीरज गुप्ता ,म0क0 सोनी राजवंशी व हो0गा0चालक तत्काल मौके पर पहुच कर महिला के बारे मे जानकारी करने का प्रयास किया गया तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को खाना भी खिलवाया।काफी पूछताछ करने के बाद पता चला कि उक्त महिला ग्राम पाण्डेयपुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा की रहने वाली है। पीआरवी कर्मीयो व्दारा स्थानीय लोगो की मदद से उक्त महिला को उसके घर ले जाकर उसके पति को सुपुर्द किया। पीआरवी कर्मियो की तत्परता व सजगता से मानसिक रूप से अस्वस्थ भटकी महिला सकुशल अपने घर पहुच सकी। इस माननीय कार्य के लिए पुलिस की आम जनमानस मे काफी सराहना कि जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker