माननीय सरयू राय के द्वारा किया गया सोलर लाइट का उद्घाटन|
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला के छाया नगर में शाम के समय बहुत ही अंधेरा होने के कारण उस बस्ती में चोरी, हत्या जैसे बहुत प्रकार के गलत घटना घटने के कारण लोगों ने पूर्वी जिले के अध्यक्ष सरयू राय को फरियाद किया और उन्होंने यह निर्णय लिया कि उस जिले के छाया नगर और अन्य बस्तियों जहां पर स्ट्रीट लाइट का सुविधा नहीं है वहां पर सोलर लाइट लगाया जाए, जिसका उद्घाटन आज माननीय सरयू राय ने खुद आया नगर में आकर किया, और कहां जहां जहां अंधेरा है वहां वहां पर लाया जाएगा रोशनी| उन्होंने कहा कि छाया नगर के साथ-साथ और भी अन्य बस्तियों में यह प्रकार किया जा रहा है ताकि पूरे जमशेदपुर में रोशनी फैली रहे और कोई भी तरह का गलत काम ना हो अंधेरे का फायदा ना उठाएं पाए कोई भी| सिर्फ मांगो इलाके के पूर्वी जिले में 1500 सोलर लाइट लगाया जाएगा और गरीब इलाके में लगभग 3000 सोलर लाइट लगाए जाएंगे सरयू राय के द्वारा|