मानगो से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाला युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर क्रॉस रोड नंबर 6 में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाले छोटू कुमार झा को पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. छोटू के पास से पुलिस ने दो पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया. हालांकि पुलिस को देख छोटू के साथी मो इलियास, फरीद उर्फ बीतन और आसिफ अख्तर उर्फ शिबू बच्चा फरार हो गये. शुक्रवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ युवक ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर छोटू को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर बिष्टुपुर पुलिस ने भी शराब बेचने के आरोप में फरार चल रहे घोड़ा चौक कदमा निवासी गणेश मुंडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गणेश के खिलाफ अगस्त माह में ही प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में गणेश फरार चल रहा था.