FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो शंकोसाई में बंद पड़े घर में हुई लाखों की चोरी नशाखुरानी गिरोह के कारण मानगो में अपराध बेकाबु : विकास सिंह

जमशेदपुर। मानगो शंकोसाई रोड नंबर 5 के जय गुरु नगर में बीती रात बंद घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए घर में रखे सारे पीतल के बर्तन के साथ-साथ अलमीरा में रखा हुआ मंगलसूत्र और कान की बाली जिसकी कीमत लगभग एक लाख रु हैं लेकर रफू चक्कर हो गए हैं । मकान मालिक रांची में रहते हैं बंद पड़े घर का देखभाल मकान मालिक की बेटी सुनीता दत्ता करती है । सुनीता दत्ता का बेटा सौरभ आज कॉलेज से लौटते वक्त घर देखने गया तो पाया कि घर दरवाजा तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर घर में रखा अलमीरा तोड़ दिया जिसमें मंगलसूत्र और कान की बाली थी उसे लेकर चले गए सारा सामान तीतर भीतर करने के साथ बॉक्स पलंग में रखा हुआ पीतल के सारे बर्तन भी चोरी कर ले गए हैं।चोरी की सूचना सुनीता दत्ता ने भाजपा नेता विकास सिंह को दिया घटनास्थल में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाने को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुरा मानगो नशा खुरानी गिरोह के कब्जे में है डेली लाटरी के साथ साथ ब्राउन शुगर का होलसेल मंडी पुरा मानगो बना हुआ है जिससे अपराध बेकाबू हो गया है घनी आबादी के बीच में दरवाजा तोड़कर चोरी करना अपराधियों को बढ़े मनोबल को पदर्शाता है । विकास सिंह ने स्थानीय थानेदार को फोन कर बताया कि मोहल्ले में अनेकों मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं पुलिस अगर मामले की गंभीरता समझेगी तो चोर आसानी से पकड़ में आ जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker