FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो में सोडियम स्ट्रीट लाइट को हटाकर लगाया जा रहा ही नया स्ट्रीट लाइट : अंसार खान

इजाज अहमद
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र के इलाकों में न्यू स्ट्रीट लगाया गया। अंसार खान ने कहा कुछ जगह से शिकायत आ रही थी। कि गलियों में अंधेरा रहने के कारण लोग नशाखोरी कर रहे हैं। अंसार खान ने आज उन जगह की गलियों में भी स्ट्रीट लाइट लगवाया। जो गलियों में अंधेरा रहने के कारण लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कत हुआ करती थी। आज बस्ती वासियों ने मंत्री बन्ना गुप्ता और अंसार खान का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया। आज जवाहर नगर रोड नंबर 14 फजल कॉलोनी हमजा मस्जिद रोड, और क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर रिजवान एकेडमी रोड के पीछे, बागान शाही रोड नंबर 7 नीचे नाले तक, जवाहर नगर रोड नंबर 6 रोज कॉलोनी, आजाद नगर रोड नंबर 8, आजाद नगर मेन रोड नंबर 6, और आजाद नगर रोड नंबर 6 जी इन क्षेत्रों में न्यू लाइट लाया गया और सोडियम लाइटें को चेंज करके न्यू स्ट्रीट लाइट लगाया गया।

Related Articles

Back to top button