FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो में सफाईकर्मी हड़ताल पर होने से जगह-जगह पसरा है कचड़ा : बाबर खान

सड़क के किनारे जमा कचरा बस्ती में भी गंदगी ही गंदगी


जमशेदपुर। झामुमो नेता बाबर खान ने एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की। मानगो नगर निगम क्षेत्र में सफाई का कार्य करने वाले सफाईकर्मी वेतन नहीं मिलने के कारण पांच दिनों से हड़ताल पर हैं. जिसके कारण निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. जगह-जगह कचड़े का अंबार लगा है. वहीं नालियों से दुर्गंध आ रही है. जिसके कारण बरसात के समय महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. झामुमो नेता बाबर खान ने निगम प्रशासन से सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म कराने की मांग की. साथ ही सफाई एजेंसी आदित्यपुर वेस्टेड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की. कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को विवश होंगे. बाबर खान ने बताया कि जून माह से सफाईकर्मियों का वेतन बकाया है. वेतन मांगने पर सफाई एजेंसी के अधिकारी कर्मियों को काम से निकालने की धमकी देते हैं. उन्होंने निगम प्रशासन से जल्द वार्ता कर हल निकालने के लिए कहा.और खान ने कहा सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी भी सफाई कर्मी को नहीं मिल रही है हर महीने मजदूरों का वेतन रोका जा रहा है। जल्द ही मानगो नगर निगम कारपोरेशन इसका निदान करें वरना कार्यालय में होगा ताला बंदी।

Related Articles

Back to top button