FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो में विश्व आदिवासी दिवस पर बाइक रैली निकाली गई

जमशेदपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर खेरवार ऐभेन गवंता एवं आदिवासी एकता मंच के संयुक्त तत्वाधान में पाँच सौ मोटरसाइकिल का रैली एन एच 18 के श्रीघुटू गाँव के फूलों झानो चौक से प्रारंभ की गई। बाबा तिलका मांझी चौक तथा तिलका स्टेडियम बालीगुमा, डिमना पहुंचकर वीर शहीद बाबा तिलका मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। मोटरसाइकिल रैली के बाबा तिलका माझी डिमना चौक से साकची तक पदयात्रा किया गया।
इस अवसर पर मानगो चौक में शहीद खुदीराम बोस, पुराना कोर्ट मे डॉ भीमराव अंबेडकर, साकची गोल चक्कर में धरती आबा बिरसा मुंडा, कोका करमाली बारीडीह, बिरसानगर मे सिदो कान्हू, बड़ा बाँकी मे गंगा नारायण सिंह,नरगा मे प्रो दिगम्बर हांसदा चौक तथा मोस जोभी मे सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अंत में बढ़हाडी फुटबॉल मैदान में सभा में तब्दील होकर समाप्त किया
गया।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और यूनाइटेड फोरम फ़ॉर चीफ एंड जस्टिस के डेमका सोय, मदन मोहन सोरेन, कुलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यू एन ओ घोषणा पत्र के अनुसार दुनिया के आदिवासी अपने आध्यात्मिक, धार्मिक संस्कृतिक, रीति- रिवाज, बिना किसी रोक-टोक के मानने, संरक्षण,तथा संवर्धन करने लिए स्वतंत्र है।
इस मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से सरना धर्म कोड को यथाशीघ्र लागू करने तथा मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए ठोस पहल करने की मांग पर जोर दिया है।
इस अवसर पर खेरवार ऐभेन गवंता के चेयरमेन दीपक मुर्मू, अर्जुन सोरेन, दुर्लभ बेसरा, गालूराम टुडू, रवींद्रनाथ मार्डी, बंगाल सोरेन, राकेश मुर्मू, मंगल टुडू, दुखीराम मुर्मू, अमित टोप्पो, प्रभात किस्कु श्याम चरण हांसदा करिया हंसदा तथा आदिवासी एकता मंच के दीनबंधु भुमिज, छोटू सोरेन,बिजय सोय, रखाल सोरेन, हरीपदो भुमिज, राजाराम मुर्मू, जैकब किस्कू,सतीश सिंह,गुरूपदो हेंम्ब्रम, मंगल टुडू, सुनील हेंम्ब्रम, पन्नालाल सोरेन,मलिन मुर्मू, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button