मानगो में लूटपाट का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला के मानगो डिमना रोड में बीते शुक्रवार को आलू व्यवसायी गुफरान से हथियार के बल पर लूट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 24 घंटे में ही पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कपाली टीओपी के पास रहने वाले मो राजा और सकीमुद्दीन शेख उर्फ सेखू शामिल है. इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इनके पास से दो बैग, एक चापड़, एक चाकू, लूटा हुआ मोबाइल, लूटा हुआ पांच हजार रुपया और घटना में प्रयुक्त दो बाइक के अलावा अन्य सामान बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि गुफरान की दुकान में पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. अपराधी दो बाइक से आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद एक अपराधी बाइक से भागा था जबकि तीन पैदल ही भागे थे. सभी कपाली घाट में नदी में कूद गए थे जहां दो अपराधी नदी में तैरते हुए भाग गए जबकि सकीमुद्दीन को पकड़ लिया गया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर राजा को गिरफ्तार किया. इस मामले का मास्टरमाइंड अजहर है. उन्होंने बताया कि घटना के पूर्व रेकी भी की गई थी. गुफरान की ओर से लिखित शिकायत में बताया गया है कि दुकान से एक लाख रुपए लूट गए थे जबकि पकड़ाए गए अपराधियों ने बताया कि उनके पास 30 हजार रूपए ही थे. जिसे सभी ने आपस में बांट लिया था. अजहर इसके पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस को घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है. पुलिस अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.