मानगो में पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं अपराधी, संज्ञान में लें वरीय पुलिस अधीक्षक : बाबर खान
हो पुलिस पब्लिक कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन
जमशेदपुर। झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मानगो में हत्याएं फायरिंग एवं मार पीट की घटना रोक नहीं रही है। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लें वरीय पुलिस अधीक्षक। बाबर खान ने कहा के नशा के कारोबारी और भूमि माफिया गैंग चला रहे हैं। जिस का केंद्र बिंदु मानगो बन चुका है। पुरनी रंजिश का बदला नशेड़ी से करवा रहे हैं। फारा चल रहे अपराधी फोन से आम लोगों को धमकी दे रहे हैं। लेकिन डर से आम लोग पुलिस को जानकारी नहीं देते क्यू कि अपराधी को बता दिया जाता है कोन कंप्लेन किया।
ये बहुत ही गंभीर मामला है। पुलिस आम लोगों के सहयोग से अपराध मुक्त शहर बना सकती है। लेकिन अपराध मुक्त में सहयोग करने वाले को अपराधी के सामने कर दिया जाए तो निश्चित रूप से अपराधी पर अंकुश लगाना बहुत मुस्किल है। बाबर खान ने कहा कुछ दिनों से जो अपराधी घटना का गिराफ मानगो क्षेत्र में बड़ा है। इस को संज्ञान में लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक करवाई आरंभ करे तो बहुत जल्द छोटे बड़े अपराधी कानून के शिकंजे में होंगें।