FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो में पप्पू सिंह ने किया हेल्थ केयर फिजियोथैरेपी एवं स्पीचथेरेपी सेंटर का उद्घाटन


जमशेदपुर। को जमशेदपुर, मानगो जवाहर नगर रोड नं-15 स्थित मरीना सिटी में हेल्थ केयर फिजियोथेरेपी & स्पीचथेरेपी सेन्टर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता आइटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंहजी के पुन्य हाथो से किया गया। इस शुभ अवसर पर पप्पू सिंह ने सेन्टर के संचालक हरेन्द्र सिंह को बधाई एंव उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिये। सेंटर के संचालक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि यहां फिजियोथेरेपी, स्पीचथेरेपी, अॉक्युपेसनलथेरेपी, कपींगथेरेपी कि सुविधा उपलब्ध है, साथ ही यहां मरीजो को मुफ्त काउंसलींग दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह, अखिलेश सिंह, अभिनंदन सिंह, राजेश श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, संतोष सिंह, राजा शेख, रमेश मुर्मू, गोपी शर्मा, डॉ आर्या राज, अमित कुमार एंव परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button