FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो में जवाहर नगर में निशुल्क आई कैंप में 145 मरीजों की हुई जांच

जमशेदपुर। रविवार को जवाहर नगर रोड 13 ए बिलाल मस्जिद के पास जाकिर हुसैन मोनू के कार्यालय जवाहर नगर में सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के तरफ से पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से जवाहर नगर के जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री आई चेक अप कैंप लगाया गया। जिसमें बड़े पैमाने में महिलाएं बड़े बुजुर्ग ने अपना जांच करवाया। यह जांच शिविर जाकिर हुसैन मोनू के नेतृत्व में लगाया गया। इसमें मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

अंसार खान ने कहा जाकिर हुसैन उर्फ मोनू का मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने (145) लोगों का आंखों का फ्री चेकअप कराया। 145 लोगों में(38) लोगों का 8/10/ 2021 को ब्रह्मानंद पूर्णिमा नेत्रालय में फ्री ऑपरेशन किया जाएगा। सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। फ्री आई चेकअप कैंप में कांग्रेस अल्पसंख्यक के अध्यक्ष शाकिर खान, डॉ जाकिर हुसैन स्कूल के प्रिंसिपल इरफान साहब, मुमताज अंसारी, सज्जाद भाई, मोहम्मद नौशाद, हामिद, इश्तियाक, अमजद, मोहम्मद आसिक, सरवर चाचा, मुस्तफा चाचा, मोहम्मद रफीक, और कमेटी के बहुत सारे लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button