मानगो में अपराधी बेकाबू, डिमना बस्ती के मंगल कॉलोनी के वर्कशॉप में ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी
आबादी बढ़ गई पर गश्ती करने वाले जवानों की संख्या नहीं बढ़ी : विकास सिंह
जमशेदपुर। चोरी और अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात मानगो डिमना बस्ती के मंगल कॉलोनी में नंद किशोर शर्मा के वर्कशॉप में चोरों ने ताला तोड़कर काम करने वाले औजार के साथ-साथ लाखों रुपए का लोहा लेकर फरार हो गए । नंदकिशोर शर्मा ने मामले की जानकारी की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया । विकास सिंह ने मामले की जानकारी स्थानीय उलीडीह थाने में देते हुए अपराधियों के गिरफ्तार करने की बात कहीं । चोरी की सूचना मिलने पर वर्कशॉप पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को वर्कशॉप के मालिक नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि कल पड़ोस का एक लड़का मोटरसाइकिल की चाभी मांगने आया था और पूरे मकान की रेकी भी किया था। उसने शायद पीछे का दरवाजा में लगी कुंडी को भीतर से खोल दिया था और रात को ताला तोड़कर सामान लेकर फरार हो गया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना को देते हुए कहा की आबादी बढ़ गई है लेकिन पुलिस की गस्ती दल की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिसका लाभ अपराधी उठा रहे हैं अपराध थमने का नाम नहीं ले रह।