FeaturedJamshedpurJharkhand
मानगो में अनियंत्रित टेम्पो दुकान में घुसी 2 बाइक को किया क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर; मानगो थाना अंतर्गत श्याम मित्र मंडल पायल सिनेमा के पास समीप एक अनियंत्रित टेंपो मानगो स्थिति ओम इलेक्ट्रिकल दुकान में घुसी गयी जिसमे 2 दोपहिया वाहन को किया क्षतिग्रस्त स्थनीय लोगो की मदद से टेम्पो को सीधा किया गया बाद में फिर मानगो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टेंपो चालक को लिया हिरासत में टेंपो में पारले जी बिस्किट कंपनी का सामान है इस घटना में किसी को किसी भी तरह की चोट नही आई है