FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर पेयजल की समस्या से अवगत कराया

जमशेदपुर। राजीव रंजन सिंह (सेवानिवृत आईपीएस) सह भाजपा नेता ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर जिला के अंतर्गत आने वाली शहरी क्षेत्र जैसे मानगो, परसुडीह, बागबेड़ा, अन्य क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगो को गर्मी के दिनों में आने वाली पानी की समस्याओं से अवगत कराए।
साथ ही उन्होंने सुझाव दिया की भुगृह में जलस्तर की जांच महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही जलसंवर्धन के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करेगा। जे.एन.ए.सी, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद एवं अन्य तत्काल समिति गठित की जानी चाहिए, जिससे जलस्तर के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के साथ क्षेत्र में खराब पड़े बोरवेल पंप की जानकारी गर्मी आने के पूर्व ही पता कर उन को ठीक कराया जा सकता है। जिससे किसी भी परिवार को जल की कमी न हो और उसके बाद आने वाले वर्षा ऋतु में ऐसे क्षेत्र जिसके भूजल स्तर कम पाए जाते है। वहां उक्त स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया जा सके।

Related Articles

Back to top button