मानगो निवासी सुरेन्द्र ठाकुर का 13 साल का लड़का पवन 16 अगस्त से लापता
जमशेदपुर। मानगो महावीर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र पवन ठाकुर 16 अगस्त को महावीर कॉलोनी से अपने पिता के दुकान जवाहर नगर रोड नंबर 6 में दोपहर का टिफिन देने गया था उसके बाद लौट कर नहीं है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सूचना मिलने में पवन के घर भाजपा नेता विकास सिंह एवं उलीडीह मंडल के अध्यक्ष अमरिंदर पासवान पहुंचे , भाजपा नेता विकास सिंह में मानगो थाने के प्रभारी से बात किया । मानगो थाना के प्रभारी ने बताया कि बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है मानगो थाना के द्वारा पता चला है सीसीटीवी कैमरे में वह ज्वाहर नगर रोड नंबर 4 के पास अंतिम बार देखा गया । पवन अमर ज्योति विद्यालय में पढ़ाई करता है पुलिस पवन के मोबाइल से कॉल डिटेल एवं लोकेशन निकालने का प्रयास कर रही है । मौके में उपस्थित नाई समाज के अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय जाने की बात कही।