इजाज अहमद
जमशेदपुर। मानगो नगर निगम की जनता सावधान ? जो मानगो में रहा हो बचपन से जो कोरोना काल में सेवा किया हो उसको वोट देना कि मेयर का इलेक्शन का घोषणा होते ही पुल पार से आए आपना वोटर चेंज कर उसको वोट ना दे। इस तरह के बहरूपिये से सावधान ही रहने की जरूरत नही बल्कि उसे दुत्कार दे तो यह जानता की समझदारी होगी। यह बातें कोई और नहीं बल्कि बन्ना गुप्ता के सहयोगी रहे मानगो निवासी बालाजी ने कही। उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता के समर्थकों ने अपने तन मन और धन से सेवा और सहयोग किया। आज जो चुनाव की बारी आई तो उन्होंने परिवारवाद शुरू कर दिया। अपनी पत्नी ही नहीं बल्कि अपने भाई ब्रिज मोहन उर्फ गुड्डू गुप्ता का भी नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा दिया, ताकि वह अपनी पत्नी को मेयर और भाई को डिप्टी मेयर बना सकें। आने वाले समय में इसका जवाब मानगो की जनता देगी। बन्ना गुप्ता के इस तरह की परिवारवाद राजनीति के कारण में चुनाव में परिणाम चाहे जो भी हो, पर उनकी राजनैतिक स्थिति हाशिए पर जरूर आ जाएगी। बालाजी ने यह भी कहा की मुस्लिम समाज में जो मंत्री बन्ना गुप्ता की पैठ है वह भी हसिए पर आ जायेगी, क्योंकि आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम उम्मीदवार अपनी पत्नियों को चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद में बन्ना गुप्ता कितना सफल होते हैं यह तो अलग बात है, पर आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी यह तय माना जा रहा है।