मानगो नगर निगम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का सम्मान समारोह
प्रीतपाल सिंह बिजी
जमशेदपुर। मानगो नगर निगम के कार्यालय, मानगो नगर निगम के स्वछता ब्रांड एंबेसेडरो, नगर निगम के कर्मचारियों, नुक्कड़ नाटक की टीम,फ्लैट, होटल,नर्सिंग होम जो स्वच्छ पाए गए है।
उनके बीच मानगो नगर निगम के कार्यपालक श्री दीपक सहाय, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार और आलोक कुमार के हाथों स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर श्री मुख्तार आलम खान,डॉक्टर विजय मोहन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद्सु के प्रदेश उपाध्यक्ष शील कुमार सिंह, ताहिर हुसैन, खालिद इकबाल, रवि शंकर केपी को नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान बेहतर कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया।इसके इलावा मानगो में होटल सिटी इन को पहला,महल इन को दूसरा और तीसरा होटल रॉयल इन, सोसाइटी में आशियाना अनंत्रा को पहला,दूसरा वसुंधरा एस्टेट, तीसरा सहारा सिटी को भी सम्मानित किया गया,स्कूल श्रेणी में पहला पुरुस्कार आरवीसी एकेडमी,दूसरा केरला पब्लिक स्कूल,तीसरा एसएस एकेडमी,हॉस्पिटल श्रेणी में उमा हॉस्पिटल प्रथम,दूसरा मयान हॉस्पिटल और तीसरा जीवन ज्योति हॉस्पिटल को दिया गया। अंत में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सभी विजेताओं को बधाई दी और खास कर ब्रांड एंबेसेडरो की विशेष तौर पर सराहना की।