मानगो थाना में झामुमो नेता अरुण सिंह राजा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
जमशेदपुर। बुधवार गाँधी जयंती पर मानगो थाना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी के विरुध्द प्राथमिक दर्ज कराया गया हैं। वादी अरुण सिंह राजा ने आरोप लगाया हैं की उनके द्वारा टीवी चैनलों एंव सोशल मीडिया के माध्यम से एक आपराधिक साज़िश के तहत सुबे के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ग़लत एंव अपमानित बयानबाज़ी किया जा रहा है । श्री हेमंत सोरेन के पिता का झारखंड के निर्माण में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा उनके परिवार का हमारे झारखंड में बहुत सम्मान है । इसी कारण से बाबुलाल मरांडी द्वारा उनके ख़िलाफ़ अपमानित शब्दों का प्रयोग टीवी चैनलों के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे उनकी पार्टी को ग़लत लाभ मिल सके । दिनांक 25/09/2024 को न्युज चैनल में यह दिखाया गया कि बाबु लाल मरांडी कह रहे है कि “ हेमंत सोरेन शातिर चोर है” । टीवी चैनल में ऐसा बयान जानबूझकर श्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नफरत फैलाने के नियत से दिया गया है जिससे कि राज्य एंव देश में श्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नफ़रत फैल सके ।और इस तरह के भाषणबाज़ी से लोगों के मन में नफ़रत पैदा करके राज्य में नफ़रत और देष फैलाने का प्रयास किया जा रहा ।
अत: श्रीमान से निवेदन है कि बाबु लाल मरांडी के विरूद्ध उचित कानुनी कार्रवाई की जाए । मुख्य रूप से मतलुव अनवर , फ़ैयाज़ अहमद , अंकित सिंह , पिन्टु रजक , फतेचंद टुडु , प्रितम हेम्बर्म, मेो समद अंसारी मौजूद थे।