FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो डिमना रोड में अपराधियों ने की नशा मुक्ति केंद्र और होटल में तोड़फोड़

जमशेदपुर। मानगो डिमना मुख्य सड़क स्तिथ उलीडीह थाने के महज पचास मीटर दूरी पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर दर्जनों की संख्या में हरवे हथियार से लैस युवकों ने हमला कर दिया पूरा नशा मुक्ति केंद्र में जमकर तोड़फोड़ किया। केंद्र में कार्य कर रहे तीन लोगों को डंडा , रॉड और हथौड़े से भरपुर पिटाई किया । नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ करने के बाद अपराधियों ने डिमना मुख्य सड़क स्थित होटल में तोड़फोड़ किया बीच सड़क में जा रहे टेंपो वाले, ठेले वाले ,खोमचे वाले भी को भी अपना शिकार बनाया । यानि जो सामने दिखा उसकी भरपुर पिटाई किया । हद तो तब हो गई जब बीच सड़क में अपराधियों का तांडव देखकर मौके में पुलिस पहुंची तो पुलिस वाले पर भी अपराधियों ने हमला कर दिया अपराधियों के हमले से पुलिस को कुछ देर के लिए पीछे हटना पड़ा फिर अतिरिक्त पुलिस बल मौके में पहुंच कर अपराधियों को पड़कर थाने में लाकर गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button