मानगो डिमना बस्ती में मचा पानी का हाहाकार , पंद्रह दिनों से नहीं हो रही है जलापूर्ति
डिमना झील से लोग ला रहे हैं पानी, स्थिति नहीं सुधरी तो मंत्री बन्ना गुप्ता का घेरूंगा आवास : विकास सिंह
जमशेदपुर। मानगो के डिमना बस्ती में लगभग पन्द्रह दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण पानी के लिए हाहाकार मच गया है लोग बस्ती से लगभग पांच किलोमीटर दूर डिमना झील से पानी लेकर अपना दैनिक कार्य कर रहे हैं। रोज कमाने खाने वाले की बस्ती होने के कारण काम में जाने वाले पुरुष पानी डिमना झील से पानी ढोने के कारण काम में नहीं जा पा रहे हैं। महिलाओं और बच्चों ने पन्द्रह दिन से स्नान नहीं किया। बस्ती में रहने वाले लोगों को किसी ने जानकारी दी थी कि आज उनके यहां सुबह 6:00 बजे टैंकर आ जाएगा। 6:00 बजे सुबह से ही लोग बाल्टी, तसला, डेकची लेकर टैंकर से पानी लेने के लिए पंक्तिबद्ध खड़े थे टैंकर आने में विलंब होने के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ गया और लोग सड़क पर उतर गए। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मौके में पहुंचे। भाजपा नेता विकास सिंह को उपस्थित लोगों ने बताया कि विगत पन्द्रह दिनों से एक बूंद भी पानी की सप्लाई बस्ती में नहीं हुई है लोग बूंद बूंद पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जिसके घर में पुरुष है वें पांच किलोमीटर दूर डिमना झील से पानी लाकर अपनी दिनचर्या के कार्य कर रहे हैं रोज कमाने खाने वाले के बस्ती होने के कारण लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है जिस कारण लोग पानी खरीद नहीं पा रहे हैं स्थानीय निवासी अर्जुन प्रमाणिक ने बताया प्रातः 4:00 बजे प्रतिदिन उठकर डिमना झील जाते हैं और चार बार पानी लेकर आते हैं तब जाकर घर का काम काज चलता है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी पेयजल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों को देते हुए चेतावनी दिया कि जल ही जीवन है जीवन से खिलवाड़ किसी भी हद में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विकास सिंह ने कहा स्थिति नहीं सुधरी तो इस बार नगर निगम ,पेयजल स्वच्छता विभाग अथवा उपायुक्त कार्यालय का घेराव नहीं किया जाएगा स्थानीय लोगों के साथ सीधे स्थानीय विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास को घेरा जाएगा। मानगो से महिलाएं और पुरुष पैदल अपने माथे में हंडी,तसला और बाल्टी लेकर कदमा मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास जाएंगे और घेराव करेंगे तब जाकर कुंभकरणीय निद्रा में सोए हुए मंत्री बन्ना गुप्ता की नींद खुलेगी तब उन्हें लोगों की समस्या दिखेगी। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा, संजू देवी, जगबंधू महतो, धीरेन कर्मकार, आशु गोप, कीर्तन कुमार, शकुंतला देवी , फुल मनी देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, राधा कर्मकार, मित्तल कर्मकार, लीला देवी, महिमा देवी, माला देवी, सुलेचना देवी, अर्चना देवी, मामूनी दास, अर्जुन प्रमाणिक सहित सैकड़ो लोग पानी के लिए सड़क पर उतरे थे।