FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो जे पी स्कूल से निकली भव्य कलश यात्रा, 1051 श्रद्धालु हुए शामिल

जमशेदपुर। जे पी स्कूल के 35 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा में 1051 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह कलश यात्रा संकोसाई जेपी स्कूल जयप्रकाश नगर से प्रस्थान की और मांगो स्वर्णरेखा नदी से जल संकल्प कर जे पी स्कूल में पहुँची जहाँ 9 जनवरी यं2023 को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। उस स्थान पर पहुंचने के बाद कलश की आरती उतारी गई,इस कलश यात्रा में समाज सेवी में विजय तिवारी, दशरथ चौवे, राज कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, अर्जुन राणा, विनोद राय, अभय सिंह, अरविंद शर्मा, विजय शर्मा, अविनास सिंह राजा, दिलिप सिंह, ऱविद्र सिंह, वनटी गुप्ता, राज कुमार, नीलकमल शेखर, तरण तेवारी, के अलावे अन्य समाज सेवी यो ने कलश यात्रा में शामिल हुए, सभी ने मंगल कामना एवं शुभ कामनाएँ दी, दिनांक 9 जनवरी को गायत्री पीठ हरिद्वार से आए हुए प्रोहित के द्वारा यज्ञ एवं भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा 1:00 से 2:30 बजे तक महाप्रसाद का ग्रहण 3:00 बजे से अतिथियों का आगमन एवं सम्मान समारोह विद्यालय स्थापना दिवस मनाया जाएगा 5:00 से दीप यज्ञ की जाए होगा।

Related Articles

Back to top button