FeaturedJamshedpur
मानगो जेपी स्कूल में शनिवार कोलगेगा कोरोना वैक्सीन
जमशेदपुर । शुक्रवार को कोविशिलड वैक्सीन प्रथम और दूसरा डोज महिला और पुरुष दोनों वर्ग को 18+ और 45 + को मानगो संकोसई रोड नंबर 5 स्थित जे पी स्कूल जाय प्रकाश नगर में दिया जाएगा। इसके लिए जाय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट की ओर से हर क्षेत्रों मे प्राचार् घर घर जाकर किया गया। इस अवसर पर अर्जुन शर्मा, रोशनी टोप्पो, चाइना नेगी, सुनीता कुजूर तरण तिवारी, भोला प्रसाद, अरविंद शर्मा ने किया। सभी से आग्रह किया गया वैक्सीन जरूर लगवाए।