FeaturedJamshedpur
मानगो जवाहरनगर आयोजित नेत्र जांच शिविर में पहुंच विधायक सरयू राय ने उद्घाटन किया
जमशेदपुर: जवाहर नगर रोड नंबर 10 रसीद खटाल के पास जमशेदपुर की सामाजिक संस्था प्रयास एक कदम की सदस्य निशा परवीन के नेतृत्व में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक श्री सरयू राय उपस्थित हो शिविर का उद्घाटन किया तथा जमशेदपुर की सबसे बड़ी नेत्रालय हॉस्पिटल पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्रा विशेषज्ञ एवं डॉक्टर ने शिविर में आए 100 से अधिक स्थानीय लोगों का निशुल्क नेत्र जांच करावा शिविर का लाभ लिया।
मौके पर पवन सिंह संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रेणु शर्मा, पुजा अग्रवाल, रीता शर्मा उपस्थित रही, वही शिविर को आयोजित करने में जमशैंदपुर के युवा प्रेम दीक्षित, नीर्ज शुक्ला, पुजा उपाध्याय, रिजवान शेख, मंजूर, आफताब, मक़सूद, असगर के साथ-साथ स्थानीय निवासी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।