FeaturedJamshedpur

मानगो के जवाहर नगर में स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कीमती सामानों की चोरों ने की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर नौ में स्थित मोब्जिया मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार तौकीर को तब हुई जब वह मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान में रखा सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। सभी सामान चोरी हो गये थे। चोरों ने दुकान में लगा डीवीआर भी चोरी कर फरार हो गये थे। दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना आजादनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पटमदा डीएसपी नरेश सिन्हा मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। पुलिस को दुकानदार मालिक तौकीर ने बताया कि हर रोज की आठ बजे तक दुकान बंद कर घर चले जाते हैं। जब मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने आठ स्मार्टफोन, 50 से ज्यादा कीपैड फोन और महंगे एसेसरीज की चोरी कर ली हैं। सस्ते सामानों को चोरों ने दुकान में ही छोड़कर फरार हो गये थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी हैं।

Related Articles

Back to top button