FeaturedJamshedpur

मानगो के गुलाब बाग में आज तक ना तो टीसड़क बना और ना ही नाली : अंसार खान

नरकीय स्थिति में जीने को विवश है यहां के लोग

जमशेदपुर। शुक्रवार को पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में गुलाब बाग फेस टू में रोड नाली को लेकर सर्वे किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मानगो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह शामिल हुए। गुलाब गुलाब बाग के बस्तीवासियों ने पूरे क्षेत्र का सर्वे कराया । सर्वे में पाया गया यहां पर आज तक कोई रोड नहीं बना है ।और नाली भी नहीं है जब के इस बस्ती में 500 मकान है । लोगों ने बताया हमेशा यहां पर हादसा होता रहता है बड़े बूढ़े बच्चे हमेशा गिरते रहते हैं। अंसार खान ने बस्ती वासियों को बताया अभी इस बस्ती में जो नाली बन रहा है यह हमारे मंत्री बन्ना गुप्ता जी द्वारा पास कराकर बनाया जा रहा है। जो रोड और नाली नहीं बने हैं मंत्री जी को लिख कर दिया जाएगा, और हमारे मांगो नोटिफाइड के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय जी को भी लिखकर दिया जाएगा। और बहुत जल्द से जल्द इस रोड को पास करा कर रोड और नाली बनवाया जाएगा। अंसार खान ने कहा बहुत जल्द मंत्री जी को यहां का दौरा कराया जाएगा। दूसरी और ईश्वर सिंह ने कहा इस बस्ती में बिल्डिंग अच्छी बनी हुई है लेकिन ताज्जुब है यहां रोड बना हुआ नहीं है। पिछली सरकार ने यहां कोई काम नहीं किया। आज सर्वे में बस्सी वासी मोहम्मद अकरम, उमर मोहम्मद, आफताब, सैयद सरफुद्दीन अहमद, मसरूर खान, अजहर अली ,मजहर अली,आफताब आलम, मोहम्मद बदरुद्दीन ,मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद निजाम ,आरजू , सोहेल अख्तर, तुफैल अहमद, अब्दुल रहमान, अमानत अली, अजहर अली, आसिफ अली, मोहम्मद नूर आलम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker