मानगो आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय के बरामदे की घेराबंदी का शुभारंभ भाजपा नेता विकास सिंह ने ईंट जोड़कर किया ।
जमशेदपुर। मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय के बरामदे में जानवर, गंदगी एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहने के कारण विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को असुविधा होती थी जिसे देखते हुए विद्यालय समिति के सदस्यों के द्वारा निजी खर्चे पर बरामदे की घेराबंदी ग्रिल लगाकर करने के काम का शुभारंभ किया गया। आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय काफी लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ था विद्यालय समिति के सदस्यों ने दोबारा नौ विद्यार्थियों के साथ विद्यालय को फिर से चालू किया मैट्रिक की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम आने के बाद लोगों का विद्यालय के प्रति भरोसा बढ़ा जिसके कारण इस वर्ष तिरालिस बच्चों ने विद्यालय में दाखिला लिया । विद्यालय का बरामदा चारों ओर से खुला रहने के कारण लावारिस जानवर ,गंदगी, एवं असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा हमेशा लगा रहता था जिससे वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिक्कत होती थी । विद्यार्थियों की दिक्कत को देखते हुए समिति के सदस्यों ने अपने ओर से राशि जमा कर घेराबंदी का काम का शुभारंभ किया । मौके में उपस्थित समिति के सदस्य भाजपा नेता विकास सिंह पहली ईद अपने हाथ से जुड़ाई कर कार्य का शुभारंभ किया। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, सुरेंद्र प्रसाद , रामेश्वर मुर्मू ,कैलाश बिरुआ, सूरज भास्के, शंकर गोराई, घनश्याम शर्मा, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।