मानगों में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण मचा हाहाकार ।

जमशेदपुर। दीपावली ,धनतेरस पर्व के पूर्व पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को साफ सफाई सहित अन्य जरूरत कार्यों में हो रही है बड़ी दिक्कत। भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर लोगों की समस्याओं से अवगत कराया और अभिलंब पानी सप्लाई करने की बात। संकोसाई, रोड नंबर 5 4,3,2,1, सुभाष कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड आदि स्थानों में पानी की सप्लाई कल रात से नहीं की जा रही है दीपावली त्यौहार में सभी लोग अपने घर की साफ सफाई करते हैं ऐसे में पानी ना सप्लाई होने से लोगों को साफ सफाई में बहुत दिक्कत हो रही है लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। सैकड़ों लोगों ने दूरभाष में भाजपा नेता विकास सिंह को अपनी समस्या बताई विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता पंडित महतो से में बात किया। कनीय अभियंता ने बताया कि वाल्व स्लिप हो जाने के कारण आपूर्ति बंद हो गई है लगभग 5000 घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है वाल्व बनाने का काम चल देर रात तक वाल्व बन जाने की बात कनीय अभियंता ने बताई है
विकास सिंह ने कहा पेयजल स्वच्छता विभाग के लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को इस पर्व समय भुगतना पड़ रहा है पेयजल स्वच्छता विभाग के लोग उपकरण में आए समस्याओं को अगर अखबार में प्रकाशित कर देते तो लोगों के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर लिया जाता । विकास सिंह ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से टैंकर से जलापूर्ति कराने की बात कही ।