FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मां जगद्धात्री की हुई पूजा

चाईबासा : पूरे विधि-विधान के साथ मंगलवार को शहर के आमला टोला स्थित दुर्गा मंदिर में आदि दुर्गोत्सव आमला टोला सार्वजनिन पूजा समिति के तत्वाधान में मां जगद्धात्री की पूजा हुई। पूजा को लेकर मंदिर में मां जगद्धात्री की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है।
मां दुर्गा की एक स्वरूप मां जगद्धात्री की आज एक साथ सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी की पूजा विधिवत हुआ पूजन सुबह से शुरू किया गया । पूजन पुरोहित क्रमशः अनुप कुमार मुखर्जी , विश्वनाथ राय , असित राय , सपन बनर्जी के द्वारा किया गया वहीं चंडी पाठ स्वाधिन बनर्जी ने किया ।
शाम में महाआरती हुई बुधवार को दशमी तिथि में मां जगद्धात्री की प्रतिमा को स्थानीय जुबली टैंक तालाब में विसर्जित किया जाएगा। पूजा को सफल बनाने में समिति के तपन कुमार मित्रा , गोपाल चटर्जी , प्रभाष सरकार , त्रिशानु राय , रोहित रुंगटा , गौतम सरकार , निरुपम मित्रा , देवनाथ सरकार ,भरत रुंगटा , विश्वदीप ठक्कर , सुभम शर्मा , कल्याण घोष , गणेश सरकार , अपरेश सिन्हा , सुशांत चटर्जी , विप्लव घोष , सुभोजित दे , दीप चटर्जी , गोपाल साह , आशु अग्रवाल , विवेकानंद दिनोदिया , देव ज्योति सिन्हा , कन्हैया पांडे आदि जोर-शोर से लगे हुए थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker