महिला काव्य मंच पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई,जमशेदपुर*(झारखण्ड )
“सावन का शानदार स्वागत ”
महिला काव्य मंच की जमशेदपुर इकाई ने बड़े ही धूमधाम से तुलसी भवन में सावन महोत्सव मनाया l जिसमें नृत्य, गीत एवं कविताओं की धूम रही l सर्वप्रथम पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई की संरक्षक रिम्मी वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें सावन की शुभकामनायें दीं l मंत्रोच्चारण नीलम पेड़ीवाल ने किया और माँ सरस्वती की वंदना सुदीप्ता जेठी ने किया l
कार्यक्रम में रिम्मी वर्मा, विंध्यवासिनी तिवारी, वीणा पाण्डेय भारती, आरती श्रीवास्तव माधवी उपाध्याय आदि ने मनमोहक लोकगीत प्रस्तुत किये l नीलम पेडीवाद सहित सभी सखियों में धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत किया l
बहुत ही भव्य एवं शानदार कार्यक्रम रहा जिसमें रिम्मी वर्मा, विंध्यवासिनी तिवारी, नीलम पेड़ीवाल, पूनम सिंह, अनिता निधि, वीणा पाण्डेय भारती, माधवी उपाध्याय, बबली मीरा, संगीता मिश्रा, उषा झा, आरती श्रीवास्तव, सुष्मिता मिश्रा, सरिता सिंह, डॉ सुनीता बेदी, जयश्री शिव कुमार,माधुरी मिश्रा,चंदा कुमारी, सोनी लता, मिनी, ममता आदि सहित शहर की विशिष्ट महिलायें भी शामिल रहीं l
गोष्ठी का सुन्दर संचालन नीलम पेड़ीवाल तथा पूनम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विंध्यवासिनी तिवारी ने किया।