महिला एवम उसके बच्चे से घर मे घुस कर मारपीट एवम छेड़खानी।महिला परिवार सहित पहुँची एसएसपी कार्यालय।
कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;जबरन घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने अश्लील हरकत करने और चिंता करने वाले अपराधियों के खिलाफ बर्मामाइंस में इस थाना में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो करने के संबंध में।
उर्मिला देवी पता इस प्लांट बस्ती लाइन नंबर 5 मकान नंबर 156 थाना बर्मामाइंस उर्मिला देवी का कहना है पिछले 25 अगस्त 2021 को मेरे पड़ोस के रहने वाले अपराधी किस्म के लोग प्रदीप झा ,
जब मैं सोच करने के लिए अपने घर के अंदर गई हुई थी ,उसी समय उस अपराधी ने गलत नियत के साथ मेरे घर में घुसकर मेरे साथ अश्लील हरकत करने का कोशिश किया ,उसने प्रदीप जा मैं अपने भाइयों और भतीजा रोहित झा अंकित झा दीपक झा सौरभ झा एवं भाई अवधेश झा समेत सभी ने मिलकर मुझे बहुत ही बेरहमी पूर्वक मारपीट कर घायल कर दिया ,और मेरा बेटा जब इसका विरोध किया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।