महा अष्टमी पर गुवा के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में की गई पूजा अर्चना
गुवा: नवरात्र के महाष्टमी पूजा को लेकर सुबह से ही पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. महाष्टमी गुवा के सात स्थानों पर हो रही दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तों ने की महा अष्टमी की पूजा अर्चना। इस दौरान दुर्गा पूजा विभिन्न पंडालों पर भक्तों की काफी भीड़ रही। वही श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं का पुष्पांजलि संपन्न कराया गया। लोगों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद मां दुर्गा को भोग ग्रहण करवाया गया। उसके बाद भक्तों के बीच खिचड़ी भोग वितरण किया गया। इस दौरान दुर्गा पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।कल्याण नगर गुवा पंडाल में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं वर्तमान सांसद गीता कोड़ा की उपस्थिति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ।असत्य के ऊपर सत्य की विजय के इस पर्व पर उन्होंने लोगों को हार्दिक बधाई दी । इस दौरान लड़कियां अष्टमी पूजा पर साड़ी परिधान में उपस्थित होकर पूजा अर्चना की। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।गुवा विवेक नगर में मनाया जाने वाला 83 वर्षीय दुर्गा पूजा में सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी तथा कॅमेटी के दिशा निर्देशन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन की जा रही है । चल रहे पूजा के हर स्थान में नवयुवकों में पूरा उत्साह एवं जोश देखा जा रहा है। नवयुवकों की दृढ़ इच्छा शक्ति से पूजा में धूम मची हुई है।