FeaturedJamshedpurJharkhandNational
महावीर मुर्मु ने झारखण्ड आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया
जमशेदपुर। झामुमो नेता महावीर मुर्मु जी ने आज झारखण्ड आंदोलन कारी के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने ने परिजनों से कुशलक्षेम की जानकारी ली।मकर पर्व के उपलक्ष मे बामनडीह निवासी स्व: नारायण हाॅंसदा के धर्म पत्नी माही हाॅंसदा,स्व: दुर्गा चरण हाॅंसदा के धर्मपत्नी कापुरा हाॅंसदा,,बुरुजबोनी निवासी स्व: नवीन हेम्ब्रम के धर्मपत्नी निलमोनी हेम्ब्रम तथा झारखंड आंदोलन कारी नेता लालमोहन माण्डी को नये वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं मकर पर्व की शुभकामनाएं दी। मौके पर उन्होंने कहा कि झारखण्ड आंदोलन के दौर में इन लोगों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
मौके पर झामुमो जिला 20 सुत्री सदस्य डोमन माझी, लालमोहन माण्डी, रामचंद्र हाॅंसदा, अर्जुन हेम्ब्रम, मनोरंजन माहतो, रूपाई हेम्ब्रम, मनोज तांती, करण कालिंदी उपस्थित थे।