FeaturedJamshedpurJharkhand

महावीर मुर्मु ने खिलाड़ियों में बांटा जर्सी सेट

जमशेदपुर। चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत अन्तर्गत आमलागोड़ा गांव के जुमिद गाॅंवता फूटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने पिछले दिन झामुमो नेता श्री महावीर मुर्मु से जर्सी सेट की मांग की थी।खिलाड़ियों के मांग को पूरा करते हुए श्री महावीर मुर्मु ने आमलागोड़ा गांव जाकर खिलाड़ियों के बीच जर्सी सेट वितरण किया।
मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल के क्षेत्र में भी आप अच्छा कैरियर बना सकते है। उसके लिए खिलाड़ियों को नशा से दुर रहकर ओर अनुशासन का पालन करते हुए अपने लक्ष्य निर्धारित कर खेल भावना के साथ खेलने पड़ेंगे।वर्तमान हेमन्त सोरेन सरकार भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नौकरियों में सीधे नियुक्ति दे रहे हैं।
मोके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य ललित माण्डी, राम चंद्र हाॅंसदा,मिहिराम सोरेन, युवा नेता सुरज गौड़,मनोज तांती,राॅकी सिंह राठौर,कमल लचन वेरा फूटबॉल टीम के राजन मुर्मु,दुखु हेम्ब्रम, कृष्णा मुर्मु,विशु हांसदा,सुराई हेम्ब्रम,उत्पल टुडु,लाल मुर्मु,पूर्ण चंद्र हांसदा,चम्पाई हांसदा समेत सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker