महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज सभागार में आज संयुक्त रूप से पोलियो उन्मूलन हेतु टीकाकरण एवम कोविड 19 के प्रभाव को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया
जमशेदपुर;महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज सभागार में आज विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पोलियो उन्मूलन हेतु टीकाकरण एवम कोविड 19 के प्रभाव को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन की डॉ सुमन कंडुलना के द्वारा पोलियो के बारे में विस्तार से बताया गया तथा पोलियो उन्मूलन हेतु किए जा रहे उपायों की जानकारी दी गई। डी.आर.सी.एच.ओ डॉ. जुझार मांझी के द्वारा नियमित टीककरण एवं टीकाकरण के समय प्रतिकूल परिस्थितयों से निपटने हेतु विस्तार से बताया गया । अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर ने जिले में वर्तमान में कोविड संक्रमण की स्थिति एवं इसको लेकर किए जा रहे प्रशासनिक उपायों की विस्तार से जानकारी दी । साथ ही तीसरे लहर से बचने हेतु आने वाले त्योहार के समय में मास्क एवम सामाजिक दूरी अपनाने की अपील की गई । उन्होने 18-44 और 44 से ऊपर के आयु वर्ग के सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीन लेने का आग्रह किया । इस दौरान एम जी एम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के एन सिंह, डॉ. पीयूष गोयल, डॉ. प्याली गुप्ता, पी०एस०एम विभाग के छात्र चिकित्सा पदाधिकारी एवम कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।