महाजनसम्पर्क अभियान मे शिरकत करने चतरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, हेमंत सरकार पर बोला तीखा हमला,केद्र और पूर्व की डबल इंजन सरकार की गिनाई उपलब्धियां
राज्य में भ्रष्टाचार के आगे सरकार नतमस्तक, कैश एंड कैरिडॉर पर कार्य कर रही हेमंत सरकार
Chatra;राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। इस दौरान तपेज स्थित पार्टी कार्यालय मे आयोजित लोकसभा स्तरीय महाजनसंपर्क अभियान को लेकर आयोजित जनसभा मे शिरकत किया। इस दौरान सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास व सांसद सुनिल कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान रघुवर दास ने आयोजित जन सभा मे मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहां एक ओर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मोदी सरकार की जमकर तारिफ की तो वही दुसरी ओर राज्य की हेमन्त सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व मे देश आज नई ऊंचाईयो को छू रहा है। इसी का परिणाम है कि कांग्रेस के राज मे हम दुसरे देशो पर निर्भर हुआ करते थे लेकिन आज देश खुद आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है तो वही राज्य की हेमन्त सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के अबुआ राज के बबुआ की सरकार को बबुआ के जगह माफिया चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और सरकार बालू,कोयला और पत्थर जैसे खनिजों को लुटने में व्यस्त हैं। हेमन्त सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है इसी का नतीजा है कि नीचे स्तर के बीडीओ सीओ से लेकर सिंहासन पर बैठे लोग कैश एंड कैरिडोर को अपना कर कार्य कर रहे हैं और गरीब जनता रिश्वत नहीं देने के कारण ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब समझ और देख रही है और आने वाले चुनावों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा।