पटना;महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का तेवर तल्ख होते जा रहा है, पार्टी धारदार बनाने के लिए आज हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के नेतृत्व में आज जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की, आगे की रणनीतियों पर चर्चा भी की संतोष सुमन ने कहा कि हर बूथ पर पार्टी के 5 सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। साथ ही नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ 15 जुलाई से हम पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर जन आंदोलन करेंगे। वही संतोष सुमन ने कहा कि जब महागठबंधन से हम अलग हुए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कोटे के एक विधायक को मंत्री का शपथ दिलवा दिए लेकिन आज भी पोते और कांग्रेस कोटे के विधायकों को मंत्री नहीं बनाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करनी पड़ी।
वही संतोष कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जब एनडीए में थे तब उनकी नीतियां बेहतर होती थी लेकिन आज जब महागठबंधन में है तो वह दबाव में सरकार चला रहे हैं।
संतोष सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष हम