FeaturedJamshedpurJharkhandNational

महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाना हमारा मुख्य लक्ष्य : प्रीतम बांकिरा

तांतनगर प्रखंड में युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न

चाईबासा।मझगांव विधानसभा के तांतनगर प्रखंड में युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा पंहुचे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन द्वारा निर्देशित यूथ जोड़ो – बूथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत मझगांव विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है और आगामी लोकसभा चुनाव में सिंहभूम लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाना हमारा मुख्य लक्ष्य है ताकि भाजपा के तानाशाही नितियों से आम जनता को राहत मिले। बैठक में युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती, गणेश कारवा, चंद्रमोहन कारवा,चोकरो देवगम, गंगाराम देवगम, रंजीत पुरती,पोरेश कुमार,सुभाष बीरुली,कोलाय देवगम,हरिश देवगम,अजय देवगम,लखन हेंब्रोम सहित अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button