FeaturedJamshedpurJharkhand

मस्ती की पाठशाला में 1000 महिलाओ के बीच सैनिटरी पेड़ वितरित

जमशेदपुर। आम ओडिशा परिवार, बारीडीह के नेतृत्व में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत बागुनहात स्तित *टाटा स्टील द्वारा संचालित मस्ती की पाठशाला(महिला विंग) में छोटे छोटे बच्चीयों के साथ आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चीयों के साथ क्विज प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता के साथ उनके प्रतिभा को सम्मानित किया गया। आम ओडिशा परिवार के तरफ से मस्ती की पाठशाला के बच्चियों केलिये नाश्ता, चॉकलेट, गिफ्ट हैंपर एवं 1000 सैनिटरी पेड़ का वितरण किया गया।
मस्ती की पाठशाला के बच्चों ने स्वागत संगीत के साथ आम ओडिशा परिवार के साथियों को गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस कार्यक्रम को सफल कराने में आम ओडिशा परिवार के अध्यक्ष सुब्रत प्रधान,सचिव आशीष बेहेरा,उपाध्यक्ष प्रशांत साहू,कृतिवास बेहेरा,सचिदानंद, अक्षय पांडा,कृष्णा,सलाहकार अश्विनी मथान,शशिकांत बेहरा एवं परिवार के सभी सदस्य ने सहयोग किये।
मुख्य सलाहकार अश्विनी मथान ने टाटा स्टील के सी एस आर डिपार्टमेंट एवं मस्ती की पाठशाला कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में सहयोग करने केलिय आभार जताया।

Related Articles

Back to top button