FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मनोज मिश्रा ने कन्या पूजन कर कुपोषण मुक्त करने की ईश्वर से प्रार्थना की

जमशेदपुर। कन्या पूजन एवं बाल भोज के माध्यम से झारखण्ड को कुपोषण मुक्त करने की प्रार्थना ईश्वर से की गयी। रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मे छाया नगर मे 101 कन्याओ का पूजन सहित लगभग 251 बालको को भोजन कराया गया। सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा कर रहे थे। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से झारखण्ड को कुपोषण मुक्त करने की प्रार्थना की गयी। मनोज मिश्रा ने बताया कि ऱाज्य मे कुपोषण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है, जो बेहद ही चिंता का विषय है। यूनिसेफ़ की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में 43 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं तो करीब 55 प्रतिशत महिलाएं एनेमिक हैं. कुपोषण में भी 29-30 प्रतिशत बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हैं. और उन्हें तत्काल MTC में भर्ती कराने की जरूरत है. ऱाज्य मे 95 एमटीसी सेंटर है। सरकार एमटीसी मे आनेवाले माताओ को प्रतिदिन 100/- प्रदान करती है, फिर भी जागरूकता एवं सरकारी उदासीनता के कारण मरीज सेंटर जाना नही चाहते है। रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में कुपोषण के चलते जहां बच्चे नाटे हो रहे हैं, वहीं उनका वजन भी नहीं बढ़ रहा है। मनोज मिश्रा ने कहा है कि जिस ऱाज्य के लगभग आधे बच्चे कुपोषित होंगे उस ऱाज्य मे स्वस्थ्य मस्तिष्क वाले युवा कैसे मिलेंगे, यह ऱाज्य के गंभीर स्थिति है। उन्होने राजनितिक दलों से मांग करते हुए कहा है कि कुपोषण जैसे अति गंभीर विषय को राजनितिक मुद्दा बनाते हुए इसे चुनावी घोषणा पत्र मे शामिल किया जाना चाहिए। उन्होने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस बड़ी लड़ाई मे रोटी बैंक को सहयोग करें। क्यूंकि हर दिन अनेक बच्चे कुपोषण के कारण असमय मौत को प्राप्त हो रहे है। उन्होने बताया कि ऱाज्य मे कुपोषण के सर्वाधिक शिकार बच्चे सरायकेला खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम मे मौजूद है, जिन्हे नई जिंदगी देने का कार्य रोटी बैंक कर रहा हैं। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ सरोज देवी, मंजू शर्मा, रीना दास, अंजू देवी, अनीता, सोमवारी, पम्मी कुमारी, प्रियंका, किरण दत्ता,शुभम सहित काफ़ी संख्या मे बच्चे मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker