FeaturedJamshedpur

मनोज कुमार बने कोल्हान के नये आयुक्त, कहा-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता

जमशेदपुर। कोल्हान प्रमंडल के नये आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया. 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज कुमार ने चाईबासा स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद मनोज कुमार ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा और सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. जो भी समस्याएं आएंगी उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. मनोज कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के पदाधिकारी हैं. प्रमंडलीय आयुक्त सिंहभूम ”कोल्हान” प्रमंडल चाईबासा मनोज कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रमंडल क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, और सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है.

Related Articles

Back to top button