FeaturedJamshedpur

मनोचिकित्सक डॉक्टर दीपक गिरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा का निरीक्षण किया

जमशेदपुर।।जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा का दौरा किया। मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार के द्वारा स्वास्थ्य शिविर बहरागोड़ा मे नया 12 तथा पुराने 109, कुल 121 मरीजों को देखकर निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर मनोचिकित्सिय परिचारिका ताजिन कुल्लू के द्वारा सभी रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया । साथ ही डॉ0 गिरि ने सभी सी0एच0ओ के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने सभी को समय से केंद्र को खोलने तथा नियमित रूप से अपना कार्य करने का दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुवमेंट रेजिस्टर बनाने का सुझाव दिए।सभी सी0एच0ओ0 ने अपनी अपनी संस्थान के समस्याओं से अवगत कराया।डॉ0 गिरि ने औचक निरीक्षण करने की भी बात की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एम0पी0डब्ल्यू चंदन मन्ना,अनंद साव,राजेश प्रहराज,पवन कुमार ,दुर्योधन बागती, संजय चटर्जी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।अगला मानसिक स्वास्थ्य शिविर 14 सितंबर को आयोजत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button